आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा टीएसएच मैदान, बृजेंद्र स्वरूप पार्क पर एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
इस मैच में IMA Royals और IMA Warriors के बीच 25-25 ओवरों का मुकाबला हुआ।
IMA Royals की कप्तानी डॉ. उमाशंकर ने की, जबकि IMA Warriors की कप्तानी डॉ. चेतन ने संभाली।
IMA Warriors ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 246 रन बनाए, जबकि IMA Royals की टीम 150 रनों पर सिमट गई।
इस प्रकार IMA Warriors ने यह मुकाबला जीत लिया।
पुरस्कार वितरण में:
प्लेयर ऑफ द मैच: डॉ. अभिनव सेंगर
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: डॉ. इरफान
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: डॉ. मनीष निगम
इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन डॉ. अनुराग मेहरोत्रा (अध्यक्ष), डॉ. (प्रो.) शालिनी मोहन (सचिव), डॉ. विशाल सिंह (वित्त सचिव), डॉ. विकास श्रीवास्तव (खेल सचिव) एवं डॉ. विनीत रस्तोगी (संयुक्त खेल सचिव) द्वारा किया गया।
मैच के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास श्रीवास्तव, खेल सचिव आईएमए कानपुर ने किया।
