कानपुर
दिवाली के त्योहार पर फिर ‘भगवान’ बनी उत्तर प्रदेश पुलिस, मौत के मुंह से निकाला युवक को
दिवाली के अवसर पर कानपुर पुलिस ने मानवता और फुर्ती का परिचय देते हुए एक युवक की बचाई जान।
पनकी थाना क्षेत्र के भाटिया तिराहे से मोरंग मंडी की ओर जाने वाले पुल पर रविवार देर रात क़रीब 10:30 पर अंधेरे पुल पर बड़ा हादसा होते टल गया।साकेत नगर निवासी चालक शिवा पांडे अपने छोटे हाथी कहा जाने वाला वाहन को सड़क की अपनी साइड से चला रहा था। तभी तेज रफ़्तार से आ रहे एक कंटेनर ने जल्दबाजी में ओवरटेक करने की कोशिश की और वाहन को दबा दिया। वही बगल से एक अन्य वाहन के आने से हुई ज़ोरदार भिड़ंत,हादसे में शिवा पांडे ड्राइवर साइड में स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया।राहगीरों की सूचना पर TSI राम आसरे, हेड कांस्टेबल भूरे सिंह (ट्रैफिक), और पनकी चौकी प्रभारी जयदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला।घायल चालक को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।लोगों ने कहा कि त्योहार के दिन पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है — सच में पुलिस बनी जनता की भगवान।
