डेंगू से घबराए नहीं 3 दिन के अंदर होम्योपैथी दवाओ बिना अस्पताल में भर्ती हुए चमत्कारी प्रणाम पाये
दीपावली में मिलावट खोरोसे सावधान जरा सी लापरवाही लीवर किडनी दिल हुआ दिमाग के लिए खतरा बन सकती है
मिलावटी खोज से हारमोंस गड़बड़ होने के साथ ओवरी वह बच्चेदानी में गांठ बनने का खतरा
मिलावटी खोए हुआ त्योहारों में बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से उच्च रक्तचाप वह हृदय की धड़कनों में बढ़ोतरी
दीपावली के पूर्व आरो के धाम के वरिष्ठों होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन ने शहर वासियों को कहा कि डेंगू एक वायरस जनित बीमारी है जिसे केवल होम्योपैथिक में ही उपचार संभव है डॉक्टर हेमंत मोहन ने कहा कि चिकनगुनिया व डेंगू के बाद कमजोरी जोड़ों में दर्द प्लेटलेट्स काउंट मात्र 3 दिन में ठीक किया जा सकते हैं इस अवसर पर डॉक्टर आरती मोहन ने कहा कि गर्भवती महिलाएं दीपावली में तेज होने वाले पटाखों से दूर हैं उच्च रक्तचाप का गर्भ शिशु पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है
होम्योपैथिक दवाई वायरल फीवर वायरल गैस्ट्राइटिस गैस्ट्रोएंटर कोलाइटिस थ्रांबोसाइटोपेनिया पोस्ट चिकनगुनिया कंप्लेंट्स मे बिना किसी दुष्प्रभाव के घर बैठे आराम देतीहै
एंटीबायोटिक स्टेरॉयड व दर्द निवारक दवाएं शरीर को खोखला करने के साथ किडनी लीवर को डैमेज करते हैं
