*मीडिया अपडेट*- *बिल्हौर प्रकरण*
आज दिनांक 21.10.2025 को सुबह ग्राम सुजावलपुर के बाहर स्थित तालाब में सिंघाड़ा निकालने गए 04 बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की तत्परता से सभी बच्चों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया।
घायलों में कन्हैया (पुत्र सोनू, उम्र 12 वर्ष) व तान्या (पुत्री श्याम बाबू, उम्र 14 वर्ष) को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जिनमें से कन्हैया की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। तान्या को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी शिवराजपुर से हैलेट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
अन्य दो बच्चे — मन्नो (उम्र 12 वर्ष) व कृष्णा (उम्र 09 वर्ष), पुत्रगण श्याम बाबू — सकुशल हैं।
पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
