कानपुर नगर

आज दिनांक 21/10/2025 को 6.15 बजे मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि दीप सिनेमा साकेत नगर में दीप सिनेमा के सामने बिल्डिंग में आग लगी है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन किदवई नगर श्री मान प्रभारी महोदय एवं 1 फायर यूनिट यूपी 77 जी 0237 मय यूनिट मौके के लिए रवाना हुए एवम मौके पर जाकर देखा तो आग शुभम ए जर्नी ऑफ फूड पता नगर निगम मार्केट शॉप नंबर 01 रेस्टोरेंट में आग बहुत तेज जली रही थी जिसको फायर यूनिट से 01 होज पाइप की सहायता से आग को बुझना शुरू किया गया एवं दीप सिनेमा से 01 डिलीवरी लाइन की सहायता आग को बुझाना शुरू किया गया एवं आग की विकरालता को देखते हुए 01 फायर यूनिट यूपी 77 जी 0570 मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में सहयोग प्रदान किए।

उक्त रेस्टोरेंट के बगल में स्थित शॉप नंबर 02 नगर निगम साकेत नगर आशीष बाजपेई की दुकान बैटरी चार्जिंग और चाय की दुकान को मामूली क्षति के साथ दुकान को बचा लिया गया।

नोट कोई जनहानि नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *