दिनांक 23 अक्टूबर 2025
कानपुर। सांसद श्री जगदंबिका पाल, चेयरमैन स्टैंडिंग कमेटी ऑन एनर्जी केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने आज कानपुर आकर अपने मित्र श्री श्यामदेव सिंह के निवास दयानन्द विहार में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और दीपावली की बधाई दी तथा परिवार के सभी लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना, विगत माह श्री सिंह की सर्जरी हुई थी।
इस मौके पर पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक श्री राकेन्द्र मोहन तिवारी ने माननीय सांसद पाल जी को दो पुस्तकें ‘प्रेरणा पुरुष जगेंद्र स्वरूप’ और ‘बिखरे मोती’ सप्रेम भेंट की जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा जगेंद्र स्वरूप जी मेरे अच्छे मित्र थे। सांसद जी ने चर्चा के दौरान कहा कि व्यक्ति को राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में चाहे जिस पद पर हो या किसी स्थान पर हो उसे मर्यादित ढंग में रहकर संसदीय भाषा का जीवन में हमेशा प्रयोग करना चाहिए, यही हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का परिचायक है। वहां से वह सीधे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्व. श्री अब्दुल मन्नान के रिजवी रोड स्थित आवास पर गए और छोटे बेटे हासिर मन्नान से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की एवं परिवार को ढाढस बंधाया। सांसद जी जालौन से एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस लखनऊ जाते समय महानगर में कुछ समय के लिए रुके थे।
