जय हिंद सर ।कृपया सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 23 /10 2025 को थाना जाजमऊ के pyondi गांव की पुलिया के पास से उप निरीक्षक श्री नसीम अख्तर ,उप निरीक्षक श्री अंशुल चौधरी ,उप निरीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा समय करीब 15.20बजे अभियुक्त 1)दिलशाद खान उर्फ भूरे पुत्र सज्जाद खान निवासी मखदूम नगर थाना जाजमऊ कानपुर नगर की तलाशी से एक तमंचा नाजायज 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया ।एवं दूसरे 2)अभियुक्त मोहम्मद बबलू पुत्र इमाम अली निवासी मखदूम नगर थाना जाजमऊ के कब्जे से दो जिंदा 315 बोर नाजायज एवं 3) अभियुक्त इरशाद उर्फ मुन्ना पुत्र सज्जाद खान निवासी मखदूम नगर जाजमऊ कानपुर नगर के कब्जे से दो जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किए ।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जाजमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
2025-10-23
