साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना अरौल पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 24.10.2025 को बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जन-जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर जागरूकता टीम थाना अरौल द्वारा क्षेत्र में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे — साइबर बुलिंग, अकाउंट टेकओवर, साइबर स्टॉकिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड, केवाईसी/एटीएम फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, सेक्सटॉर्शन, फेक लोन फ्रॉड एवं अन्य वित्तीय धोखाधड़ियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
टीम द्वारा लोगों को साइबर क्राइम पोर्टल तथा संचार पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया बताई गई, साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जनजागरूकता के लिए पंपलेट वितरित कर लोगों को साइबर सतर्कता हेतु प्रेरित किया गया।
