कानपुर
त्योहारों में ट्रेनों में चल रही यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली लगभग ढाई सौ ट्रेनों तथा 40 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उनके रखरखाव तथा आवागमन की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह आज दोपहर पहुंचे और सेंट्रल स्टेशन के साथ-साथ गोविंदपुरी स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही वहां की साफ सफाई व यात्रियों के साथ रेल कर्मियों द्वारा किए जा रहे व्यवहार की जानकारी की तथा सेंट्रल स्टेशन के चल रहे नवीनीकरण के कार्य का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्टेशनों पर मिल रही अराजकता की सूचना पर उन्होंने जीआरपी तथा आर पी एफ से इसकी व्यापक चर्चा करते हुए इन अराजक तत्वों को रोकने तथा यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि छठ पूजा के पर्व को देखते हुए कानपुर से 40 स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है तथा गोविंदपुरी स्टेशन से 24 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है अगर यात्रियों का लोट और बढ़ता है तो रेल प्रशासन इस दिशा में गंभीर है और वह अन्य स्पेशल ट्रेन अभी शुरू कर सकता है। दीपावली के पर्व के गुजरने के बाद यात्रियों के अपने घरों से जाने का लोड तथा छठ पूजा में त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घरों में जाने के लिए ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है। और इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से ही अपनी सारी तैयारी कर रखी हैं। आपने कहा कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए प्रयास चल रहे हैं और इसके लिए सभी कार्य सुचारू रूप से किया जा रहे हैं। स्टेशन को भव्य रूप देने के लिए रेलवे प्रशासन ने रेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सहयोग से अपना काम शुरू कर रखा है। और जल्द ही कानपुर को एक नया सेंट्रल स्टेशन मिलने की संभावना है।
