#कानपुर समाचार
*यातायात सुगमता के लिए पुलिस उपायुक्त ने किया प्रमुख चौराहों का निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण हटाए*
कानपुर नगर, 24 अक्टूबर 2025: यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार ने आज शहर के रामादेवी चौराहा एवं लाल बंगला चौराहे का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना चकेरी एवं यातायात निरीक्षक भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान महोदय ने चौराहों पर मौजूद अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ बसों, ऑटो एवं ई-रिक्शा को भी वहां से हटवाया। सड़क किनारे खड़े अनधिकृत वाहनों को हटाकर यातायात को सुगम बनाया गया।
पुलिस उपायुक्त श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौराहों पर नियमित रूप से यातायात कर्मियों की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए तथा प्रमुख मार्गों को सदैव निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन के लिए सुव्यवस्थित रखा जाए।
इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की असुविधा होने पर निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
1. ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 9305104340
2. ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर: 9305104387
