कानपुर

 

*मुस्लिम समाज और कारोबार पर संगोष्ठी का आयोजन*

 

कौमी फरमान डिजिटल नेटवर्क एवं अंजुमन इदरीसी फ्रंट के तत्वाधान में बैंकिंग और फाइनेंस सिस्टम मुस्लिम कारोबार की चुनौतियां एवं संभावनाओं पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन *अब्दुल हमीद इदरीसी जी* के आवास पर आयोजित किया गया

 

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कौमी फरमान के अध्यक्ष रईस खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समय है डिजिटल कारोबार को आगे बढ़ाने का इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि सरकार और उसकी योजनाओं का लाभ उठाएं मुस्लिम कारोबारी और बड़ा कारोबार करने के लिए बैंकों की सहायता ले तभी उन्नति और शोहरत भी हासिल की जा सकती है वहीं विशिष्ट अतिथि अब्दुल हमीद इदरीसी जी ने कहा की पुरानी दखिया नूशी बातों में ना फंस मुस्लिम समाज अपनी सोच बदले और एक समूह के रूप में अपना कारोबार शुरू करें और बैंकों से सहायता लेकर अपने कारोबार में तरक्की करें क्योंकि सरकार 33 फ़ीसदी सब्सिडी बैंकों द्वारा देती है और कारोबार बढ़ाये जिससे बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मिल जाए वही वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया इस अवसर पर *पीएनबी के प्रबंधक लियाकत अली, आफताब अहमद, साद खान आसिफ खान, मुशीर आलम खान, शाहिद खान, अजीज अहमद,* आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *