14 फरवरी को दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय
दिव्यांगजनों का विवाह पंजीकरण शुरू
कानपुर। विकलांग एसोसिएशन की बैठक आज शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में संपन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह समारोह 14 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाय। दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह के लिए नियमित रूप से शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 कानपुर नगर में पंजीकरण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि एसोसिएशन प्रतिवर्ष दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह समारोह पिछले 30 वर्षों से आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में 14 फरवरी 2026 को दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अब तक एसोसिएशन 1500 से अधिक दिव्यांगजनों का घर बसा चुका है।
वीरेन्द्र कुमार ने समाज के सभी संभ्रांत नागरिकों, उद्योगपतियों से अपील किया है कि दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह में बाढ़ चलकर हिस्सा ले और संगठन की घर बसाव पूर्ण कमाओ योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । जिससे दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह में आने वाली बधाओं को दूर किया जा सके।आज कि बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महासचिव अरविन्द सिंह, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार आदि शामिल थे।
