*छठ महापर्व के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा घाटों का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा*

छठ महापर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा कल्याणपुर–पनकी नहर के घाटों का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा छठ पूजा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की गई।

 

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा छठ पूजा के आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि –

 

➡️पूजा स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

 

➡️भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की प्रभावी व्यवस्था की जाए।

 

➡️नहर किनारे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए।

 

➡️सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों द्वारा सतर्क निगरानी रखी जाए।

 

➡️यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

➡️महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि पूजा स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर सुगम एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पर्याप्त पार्किंग व बैरिकेडिंग व्यवस्था की जाए।

 

➡️पर्व के अवसर पर समुचित स्थानों पर पर्याप्त यातायात पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

 

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त महोदय ने वास्तविक यातायात स्थिति का अवलोकन किया तथा मार्गों पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *