इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा आज दिनांक 26अक्टूबर 2025 दिन रविवार को IMA क्रिकेट लीग के तहत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पहला मैच IMA Royals और IDA कानपुर देहात के बीच खेला गया।
इसमें IDA देहात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/6 रन बनाए।
जवाब में IMA Royals ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151/3 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच डॉ. दक्ष गड़ी रहे।
इस मैच का शुभारंभ डॉ. अखिलेश शर्मा ने किया।
दूसरा मैच IMA Avengers और IMA Warriors के बीच खेला गया।
IMA Avengers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116/9 रन बनाए।
IMA Warriors ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 117/6 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे — डॉ. राघव रस्तोगी।
इस मैच का शुभारंभ डॉ. कुलदीप सक्सेना और डॉ. अमित सिंह गौर द्वारा किया गया।
पूरे आयोजन में खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और टीम स्पिरिट का प्रदर्शन किया।
