भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थानों में स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार प्रसार करेगी। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह विद्यालयों में सेमिनार,संगोष्ठी ,परिचर्चा ,विमर्श आदि के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं की जानकारी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को करायें। केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “वोकल फार लोकल” के अंतर्गत यह अभियान शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ सभी विद्यालयों में चलाएगा। यह निर्णय आज शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ की इंद्रधनुष एकेडमी सनिगवां रोड में आयोजित बैठक में लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र ने बताया कि पार्टी द्वारा 25 सितंबर से आत्मनिर्भर अभियान पूरे देश में प्रारंभ किया जा चुका है ।यह अभियान 25 दिसंबर तक चलने वाला है ।इसी अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों ,शिक्षकों प्रधानाचार्य ,प्रबंधको और अभिभावकों के बीच “एक जिला एक प्रोडक्ट” “वोकल फार लोकल”तथा स्वदेशी अपनाओ आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

बैठक को प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक डॉ अजय मोहन शुक्ला जिला संयोजक बीएल पांडे जिला सहसंयोजक आनंद सिंह अभिषेक त्रिपाठी गौरव द्विवेदी मनीष दीक्षित एवं राकेश वाजपेई ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *