कानपुर
आम जनता के साथ-साथ पुलिस कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय में आज सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा पुलिस कर्मियों को सीपीआर देने के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही इस बात की सराहना भी की गई की हाल के ही दिनों में चौराहों पर आम नागरिकों को अधिक दिक्कतों को ट्रैफिक पुलिस के जवानों तथा पुलिसकर्मियों ने सीपीआई देकर उनकी जान बचाई और उपचार देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रशिक्षण दे रहे डॉक्टरों का कहना है कि जिस समय हृदय रोग का अटैक होता है इस समय अगर सीपीआर दे दिया जाए तो मरीज को आराम मिल जाता है और उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए समय भी मिल जाता है। हम सभी पुलिसकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के साथ आम जनता को इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि कहीं भी किसी कंडीशन में हो तो सामने वाले की मदद कर सके और उसे उपचार मुहैया करा सके।शहर के आला अफसर ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण के कार्यक्रम विभिन्न कार्यों में किए जाने के साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों व बाजारों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि आम जनता के साथ-साथ नागरिकों व व्यापारियों को भी प्रशिक्षित किया जा सके।
