कानपुर सेंट्रल के विस्तृत एरिया पर लागतार भ्रमण चेकिंग करने से अंकुश लगेगा चोरी-छीनैती घटनाओं पर : रेलवे पुलिस

 

दो शातिर लुटेरों को दबोचा रेलवे ट्रैक पर

 

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लगातार मॉनिटरिंग और निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेंट्रल दुष्यंत कुमार सिंह के लगातार पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27 अगस्त 2025 समय 12:30 बजे रात हैरिसगंज के निकट टाटमिल पुल के पास से कच्चे रास्ते के पास लगातार सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया प्रतीक्षालय , व सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण व चेकिंग करते हुए रेलवे ट्रैक से हैरिस गंज के पास टाटमिल पुल के पास रक्खी रेलवे की लोहे की पटरी के पास से चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को दबोचा जिसमें एक का नाम आसिफ उर्फ अजमेरी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ निवासी मुन्ना पुर्व नाला रोड थाना बजरिया जिला कानपुर नगर उम्र 28 वर्ष , दूसरा सुजीत उर्फ चुटकुले पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश निवासी ब्लॉक नंबर 11 कंचन स्वीट हाउस वाली गली कच्ची बस्ती थाना गोविंद नगर जनपद कानपुर महानगर उम्र 23 वर्ष के साथ आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछताछ करी तो उन्होंने बताया की स्टेशन के आउटर पर लोक छुपाकर ट्रेनों के धीमी होने पर खिड़की तथा दरवाजे के नजदीक में जो भी यात्री मोबाइल बैग सामान लिए खड़े होते हैं वो उनको टारगेट कर उनसे चोरी व छीनैती करते हैं जिसमें मोबाइल फोन यात्रियों से छीन कर किसी को अपनी मजबूरी बताकर किसी भी अनजान को बेचते हैं अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान यह पता चला दोनों पर ही जीआरपी थाने से 6 — 6 मुकदमे जीआरपी थाने से पंजीकृत है । अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम :

 

ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल , उप निरीक्षक अर्पित तिवारी प्रभारी चौकी जीआरपी झींझक , उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव , उप निरीक्षक मोहितकुमार , हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा , हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह , हेड कांस्टेबल विशाल सिंह , कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप सिंह , कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह , कांस्टेबल आनंद कुमार , कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार , उप निरीक्षक राम मोहन , हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश सर्विलांस सेल , से आदि मौजूद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *