कानपुर
कानपुर में मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुए चोर
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना बिठूर रोड स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरों ने शटर तोड़कर सेंधमारी की और लाखों रुपये के मोबाइल फ़ोन, इयरफोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह घटना मंधना चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित ‘दीक्षित एजेंसीज’ नाम की दुकान में हुई।बताया जा रहा है कि चोर रात का समय चुनकर दुकान में घुसे। अंदर दाखिल होते ही उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि उनकी पहचान दर्ज न हो सके। हालांकि, इससे पहले कि वे सभी कैमरों को बेकार कर पाते, दुकान के एक कैमरे ने उनकी तस्वीरें और वीडियो कैद कर लिया।चोरों ने दुकान में रखे कीमती मोबाइल फ़ोन, इयरफोन, स्मार्ट वॉच के साथ-साथ दुकान के गुल्लक में रखे करीब 40 हजार रुपये भी चुरा लिए। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी का कुल मूल्य लाखों रुपयों में है।
सुबह दुकान खुलने पर जब मालिक को सेंध का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज को सिक्योर कर लिया है। पुलिस ने चोरों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाए हैं क्योंकि घटना थाने के इतने करीब हुई है।
