शिक्षक पार्क से पैदल मार्च कर आयुक्त कानपुर मंडल को 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन

 

 

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकसंघ एवं शिक्षणेत्तर संघ के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगरकी हद्धार्मिता को लेकर हरिश्चंद्र दीक्षित प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क से पैदल मार्च कर आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर को सौपा। कानपुर नगर स्थित ज्ञान भारती एम०एस० इण्टर कालेज, बिरहाना रोड कानपुर के शिक्षणेत्तर संघ के प्रादेशिक महामंत्री तथा वरिष्ठ रिष्ठ कर्मचारी शिव बहादुर यादव के कार्यरत रहते हुए दिपावली के पूर्व कार्यरत अवधि का (सितम्बर माह 2025 का) वेतन अवरूद्ध करने वाले जिला जाँच हेतु ज्ञापन। विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर डॉ० सन्तोष कुमार राय के विरूद्ध अन्यायपरक कार्यवाही की!उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध मे संगठन के स्तर से ज्ञान भारती इण्टर कालेज, बिरहाना रोड, कानपुर के वरिष्ठ कर्मचारी एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश महामंत्री शिव बहादुर यादव का सितम्बर माह 2025 का वेतन अवरूद्ध कराया गया है तथा इस हेतु किसी शिकायत का अवलम्ब लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय में यथास्थिति के आदेश के रहते हुए वेतन अवरूद्ध करने का उनके द्वारा आदेश पत्रांक मा02/8774-81/2025-26 दिनांक 26.07.2025 पारित किया गया। आदेश पारित होने के बाद संगठन के पत्र दिनांक 30.09.2025 द्वारा प्रकरण की स्थिति तथा भा० उच्च न्यायालय में यथास्थिति रखने के आदेश का उल्लेख करते हुए वेतन अवरूद्ध करने वाले आदेश को पुंजित करने का अनुरोध किया था परन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर द्वारा सकारात्मक निर्णय अथवा आश्वासन न दिये जाने के कारण संगठन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी कानपुर नगर से मिला था और स्थिति से अवगत कराने पर उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर से दूरभाष पर वेतन अवरूद्ध करने से मना किया गया था परन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर ने अद्यतन अनुपालन नहीं किया। ज्ञापन में देने वालों में दीक्षित के अलावा शिव बहादुर यादव पंकज कुमार वर्मा रितेश सचानहिमांशु त्रिवेदी अखिलेश कुमार अनिल कुमारबीके मिश्रा अफजाल अहमद इख्तियार अहमद पवन त्रिपाठी नेबुलाल कुलदीप दुलारे सिंह गोविंद कुमार ओमप्रकाश राकेश कुमार सिंह राहुल कश्यप अमित श्रीवास राजेश चावला सुनीत कुमार शर्माअजय सिंहअजीत कुमारमनोज कुमार बाबूलाल अंकित गौड़ राहुल यादव हां कर दे रे बाबा जितेंद्र बाल्मीकि इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *