क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी जमीयत उलेमा उ0प्र0 के सचिव बनाये गये
देश के विभिन्न हिस्सों से मुबारकबाद का सिलसिला जारी
कानपुर : जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी रह0 पूर्व का़ज़ी ए शहर कानपुर के बेहद क़रीबी रहे नगर जमीयत के सचिव, भारतीय किसान यूनियत के राष्ट्रीय सचिव क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी को जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश का सचिव बनाया गया। क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी को सचिव बनाये जाने पर उनके परिचितों, मुहब्बत करने वालों और सम्बन्धियों में खुशी की लहर दौड़ गई, और मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया। क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी ने इस पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि जमीयत की आला क़यादत ने जिस भरोसे के साथ हमें सचिव बनाया है, उसको क़ायम रखते हुए जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश को मज़बूत और सक्रिय बनाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों से मुबारकबाद देने वाले अपने प्रमियों का भी शुक्र अदा करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर एकता और मिलजुल कर अपने बुजुर्गां के नक़्शे क़दम पर चलते हुए कामयाबियों को हासिल करनाहै।
