*दिनांक – 29.10.2025*
**मिशन शक्ति तथा साइबर जागरूकता एवं भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नये कानून के संबंध में टीम थाना नौबस्ता * के द्वारा प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता के निर्देशन पर सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में आज दिनांक 29.10.25 को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय, एवं चौकी प्रभारी वसंत विहार, एंटी रोमियो टीम के द्वारा महिला संबंधी अपराध , महिला हेल्पलाइन, साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए तीन नये कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय न्याय संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित कर सभी को ,साइबर फ्रॉड के प्रकार जैसे वॉयस क्लोनिंग, डिजिटल अरेस्टिंग, AI वॉइस स्कैम, व्हाट्सएप स्कैम, डिजिटल अरेस्ट , बिजली बिल स्कैम, डेटिंग एप स्कैम ,फेक गेमिंग एप स्कैम, इंस्टेंट लोन स्कैम , AI संबंधित होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके, साइबर फ्रॉड हो जाने पर तुरंतड साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर व साइबर वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। तथाछात्रएंव छात्राओ के मध्य एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम तीन को ट्राफी प्रदान की गई तथा अन्य दो स्टूडेंट्स को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित/प्रोत्साहित किया गया
