मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन सुभाष पब्लिक स्कूल, 1420 Y ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर में आज थाना नौबस्ता टीम के सौजन्य से मिशन शक्ति, साइबर जागरूकता अभियान एवं भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नये कानूनों — भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS), भारतीय न्याय संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — के संबंध में एक विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक श्री बहादुर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। उनके साथ चौकी प्रभारी वसंत विहार श्री नितिन कुमार, श्री विपिन चरण जी तथा एंटी रोमियो टीम की उपनिरीक्षक श्रीमती पूनम भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान मिस पूनम यादव(उप निरीक्षक) द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 तथा साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों जैसे वॉयस क्लोनिंग, डिजिटल अरेस्टिंग, AI वॉइस स्कैम,व्हाट्सएप फ्रॉड, बिजली बिल स्कैम, फेक गेमिंग एप स्कैम, इंस्टेंट लोन एप स्कैम,डेटिंग एप धोखाधड़ी इत्यादि के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें ।और वेबसाइटcybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।सत्र के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने व्यवहारिक उदाहरणों के साथ दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को डिजिटल सुरक्षा, कानूनी जागरूकता, तथा साइबर अपराधों से बचाव की समझ विकसित करना था, ताकि वे तकनीकी युग में सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने साइबर अपराध एवं महिला सुरक्षा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी तथा अन्य दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण प्रभारी निरीक्षक श्री बहादुर सिंह, प्राचार्य श्री अक्षय मिश्रा, एवं उप-प्राचार्य श्री पुष्कर पांडेय द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा विद्यालय परिवार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *