दिनांक 29.10.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट परिसर में उस समय अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई जब रावतपुर थाना पुलिस एक अभियुक्त को कचहरी से पेशी के बाद वापस ले जा रही थी। इसी दौरान कुछ वकीलों की भीड़ में मौजूद दो-तीन व्यक्तियों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित हो रहा है, जिसमें मारपीट जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। वीडियो की सत्यता और घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। यह कृत्य सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के अंतर्गत आता है, अतः जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
2025-10-30
