कई बार निरीक्षण के बाद जयपुरिया पुल को लेकर सांसद ने सेतु निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई और दिवाली तक काम पूरा करने को लेकर डेडलाइन भी तय कर दी थी, लेकिन बावजूद इसके अब तक से सेतु निगम की ओर से जयपुरिया ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं किया गया है,, 31 सितंबर को इस पुल का लोकार्पण भी होना था जो काम पूरा न होने के चलते आगे बढ़ा दिया गया है,, छावनी परिषद के नामित सदस्य लखनलाल ओमर कहते हैं कि सेतु निर्माण निगम की ओर से अब तक पुल का काम पूरा नहीं हुआ है,, ऐसे में किसी भी तरह का लोकार्पण जनता के लिए सर दर्द बन सकता है,, बीते दिनों गंगा पुल पर बने पुल के लोकार्पण के बाद सेतु निर्माण निगम के लोगों ने काम स्थगित कर दिया जिसके बाद आज तक वहां पर रेलिंग आदि का काम लंबित पड़ा हुआ है ऐसे में अगर काम पूरा होने से पहले लोकार्पण होता है तो जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
