भारतीय जनता पार्टी, कानपुर उत्तर जिला
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा उत्तर जिला ने किया “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन
कानपुर, 31 अक्टूबर।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रातः 11 बजे डॉ. शर्मा ने मूलगंज चौराहे स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
11:30 बजे मूलगंज चौराहे से “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के गगनभेदी नारे लगाए। यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।
लाटूश रोड पर विधायक महेश त्रिवेदी ने यात्रा में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
बांसमंडी चौराहे पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भव्य स्वागत किया, वहीं डिप्टी पड़ाव चौराहे पर रायपुरवा मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
चंद्रिका देवी चौराहे पर पहुंचकर “रन फॉर यूनिटी” का समापन हुआ, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस भारत की एकता की नींव रखी, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं। देश की अखंडता, एकता और मजबूती का प्रतीक हैं सरदार पटेल। उनकी प्रेरणा से ही आज देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
समापन कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई,दीपू पांडे,दिनेश राय,रवींद्र पाटनी,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,मुकुंद मिश्रा,शिवांग मिश्रा,जनमेजय सिंह,विनय पटेल,अनुपम मिश्र,अमित बॉथम,अनुभव कटियार,अभिनव दीक्षित,डॉ दिवाकर मिश्रा,राम लखन रावत,पूनम कपूर,प्रमोद त्रिपाठी,आकाश शुक्ला,आनंद मिश्रा,जगदीश तिवारी,रोहित साहू,सुनील जायसवाल,राम जी शुक्ला,सरोज सिंह,रमा शंकर अग्रहरि,योगेश पांडे,दीपक शुक्ला,भानु प्रताप सिंह,सहित भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता और आम नागरिक उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि उत्तर जिले के सभी वो 1258 बूथों पर सरदार पटेल के चित्र लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि दी गई और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *