*संपूर्ण समाधान दिवस अब सोमवार को होगा*
कानपुर नगर।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा 1 एवं 2 नवम्बर 2025 को पुलिस विभाग की विभिन्न पदों (कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, उप निरीक्षक गोपनीय, सहायक उप निरीक्षक लिपिक एवं लेखा) की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राज्य के 10 जनपदों—आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज एवं वाराणसी—में होगी।
उक्त परीक्षा के दृष्टिगत शासन स्तर से निर्णय लिया गया है कि इन जनपदों में नवम्बर माह के प्रथम शनिवार (1 नवम्बर 2025) को प्रस्तावित संपूर्ण समाधान दिवस अब सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा। शेष जनपदों में समाधान दिवस यथानियत तिथि 1 नवम्बर (शनिवार) को ही आयोजित होगा।
उक्त निर्देशों के क्रम में एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में संपूर्ण समाधान दिवस अब 1 नवंबर दिन शनिवार के स्थान पर सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।
