कानपुर

 

महाराजपुर में सर्राफा दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटे

 

 

महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों की चोरी हो गई। महाराजपुर कस्बे में हाईवे किनारे स्थित भोलेंद्र चंद्र सोनी की ओम ज्वैलर्स नामक दुकान का शटर उठाकर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक ने शटर उठा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश चोरों को घटना को अंजाम देते देखा गया। आशंका है कि चोरों ने लोहे की रॉड से शटर उठाया और फिर दुकान में घुसकर चोरी की।

 

सर्राफा व्यापारी भोलेंद्र के अनुसार, चोर दुकान से लगभग 65 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। चोरी हुए माल की कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपये आंकी गई है।

 

घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने से व्यापारियों में आक्रोश भी देखा गया।

 

फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। एसीपी चकेरी पूर्वी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अपराध, साइबर और सर्विलांस की टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *