दिनांक 01.11.2025 को थाना रायपुरवा को सूचना प्राप्त हुई कि शक्कर मिल, खलवा मोहल्ले स्थित एक मकान से खून निकल रहा है तथा दुर्गंध आ रही है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुरवा मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में मकान का ताला तोड़कर अंदर देखा गया। अंदर जाने पर पाया गया कि मकान के भीतर एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जो लगभग 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।
आसपास के लोगों से जानकारी करने पर महिला की पहचान भारती देवी पत्नी रोहित, उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई।
घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। इसके उपरांत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके अनुरूप आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
*बाइट-* सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ श्री मंजय सिंह।
2025-11-01
