गोबिन्द नगर में ट्यूबवेल खराब होने से पानी की किल्लत
कानपुर।गोबिन्द नगर पंपिंग स्टेशन की मोटर पिछले तीन दिनो से खराब है परिणामस्वरूप गोबिन्द नगर के साथ साथ आसपास के अन्य चार वार्डो की लाखों आबादी को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।लोग पंपिंग स्टेशन के चक्कर लगा रहे हैं वहां बताया जाता है कि ट्यूबवेल खराब है तीन चार दिन और बनने मे लगेंगे।भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने बताया कि गोबिन्द नगर पंपिंग स्टेशन में गुजैनी वाटर वर्क्स की तरफ से गंगाबैराज,बेनाझाबर मुख्यालय से गंगा का पानी शोधित होकर आता है।गंगाबैराज लाइन में लिकेज से कई दिनों से पंपिंग स्टेशन पर पानी नही आ रहा है।थोडा बहुत बेनाझाबर प्लांट से आने वाले पानी से कभी कभार पूरे दिन मे मात्र 20 मिनट आपूर्ति हो रही है।ज्यादातर पानी ट्यूबवेल से पानी पंपिंग स्टेशन को मिलता था वह भी अब तीन दिन से खराब है।चारो वार्डों में लाखों की आबादी पानी समस्या से त्राहिमाम कर रही है।पानी के लिए पंपिंग स्टेशन के चक्कर लगा रहे लोगों को जोन कार्यालय में बैठे अफसर जल्द ही ट्यूबवेल ठीक हो जाने की घुट्टी पिलाकर चलता कर रहे है।भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने जलकल अफसरों को चेताया है कि 24 घंटे में पानी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों के साथ अफसरों का घेराव करेंगे।
2025-11-02
