आज हमारे विधानसभा अंतर्गत
28 साल बाद सरोजिनी नगर की सड़क का निर्माण 35 लाख रुपए से प्रारंभ करने हेतु आज क्षेत्रीय लोगों के साथ शिलान्यास पूजन संपन्न किया उक्त सड़क को देने के लिए हमारे और हमारे पार्षद श्री नीरज रक्सेल जी के सफल प्रयास को,अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए, माननीय महापौर प्रमिला पांडे जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि सड़क के बन जाने से काफी लोगों को राहत मिलेगी और लोग चोटिल होने से बच सकेगे जल भराव की समस्या से हमेशा – हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी और जनता अपने मार्ग के लिए अग्रसर हो पाएगी
विधायक जी ने कहा कि आर्थिक विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, रोजगार के अवसर, और जीवन स्तर में सुधार शामिल हैं। सड़कों के बनने से सामान और सेवाओं का परिवहन आसान होता है, जिससे व्यवसाय बढ़ते हैं और लोगों को शहरों और कस्बों तक पहुँचने में आसानी होती है। सामाजिक और शैक्षणिक सेवाओं तक पहुँच में भी सुधार होता है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेन्द्र मैथानी, पार्षद नीरज रक्सेल, अजीत श्रीवास्तव, संतोष सिंह, आकाश वर्मा, दिलजीत सिंह, नवनीत कुमार, राजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
02/11/2025
2025-11-02
