दिनांक 2 नवंबर 2025

*समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की मासिक बैठक में गणना प्रपत्र की फोटो बी एल ओ को दिखायी*

*4 नवंबर से बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण और एस आई आर प्रत्येक परिवारों में जाकर गणना प्रपत्र के फॉर्म भरवाएंगे*

*महानगर की पांचो विधानसभा क्षेत्रो के 1607 सपा के बी एल ए फॉर्मो को भरवाने में सहयोग करेंगे*

*सपा ने पांच सदस्यीय उड़न दस्ता बनाया जो बी एल ओ और बी एल ए के सहयोग पर नजर रखेगा*

*सपा का एक बी एल ए दस परिवारों में प्रतिदिन 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवायेगा*
*हाजी फजल महमूद*

कानपुर रविवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों 78 वार्डों के अध्यक्षों बूथ प्रभारियों पार्षदों फ्रंटल संगठनों की 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण और गणना प्रपत्र भरवाने की तैयारी को लेकर मासिक बैठक दिन में 1:00 सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई

बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक सपा की आर्य नगर सीसामऊ कैंट किदवई नगर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्रो मे सपा के एक हजार छः सौ सात बी एल ए गणना प्रपत्र भरवाने में बी एल ओ का सहयोग करेंगे

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा के बी एल ए 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रतिदिन 10 परिवारों में गणना प्रपत्र बी एल ओ के साथ भरवाएंगे इस प्रकार एक बी एल ए 30 दिन में 300 परिवारों में जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रत्येक बी एल ए 50 प्रपत्र बी एल ओ के पास एकत्र करके जमा कर सकता है

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पांचो विधानसभा क्षेत्रो.में 1607 बूथों पर 16 लाख 21086 मतदाता है जो सन 2003 की मतदाता सूची का आधार माना गया है इसमें सपा सर्वेक्षण के आधार पर 65 फ़ीसदी मतदाता का 2003 व 2025 की मतदाता सूची में कामन नाम है शेष यदि ऑब्जेक्शन है तो उसके लिए 9 12.2025 को गणना प्रपत्र पब्लिश के बाद 8 -1 -2026 तक ऑब्जेक्शन के लिए सपा बी एल ए साक्षय एकत्रित कर देंगे

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा ने पांच सदस्यीय उड़न दस्ता का गठन किया है जो 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बी एल ए
और बी एल ओ पर नजर रखेगी और पूरा आंकलन कर रिपोर्ट डीएम के साथ चुनाव आयोग को भी देंगे

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,परमवीर सिंह गंभीर डा.नीतेंद्र सिंह,मुमताज मंसूरी,आसिफ कादरी,दीपक खोटे,शादाब आलम,के के मिश्रा,इंद्रदेव सिंह,सुलेखा यादव,जसवेंद्र प्रताप निषाद,अकील अहमद,शरद पांडे,प्रीतम सिंह बक्शी,गौरव बक्सरिया,प्रवीण मिश्रा,सलीम गाजी,महिमा शर्मा,सोनू वर्मा,मेहताब आलम,कीर्ति अग्निहोत्री,हरिकेश यादव,एहसास बॉबी,अजय श्रीवास्तव,राहुल यादव,आदर्श यादव,ललित यादव,तुषार श्रीवास्तव,नीरज गुप्ता,नरेंद्र कुमार,मो नसीम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *