समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की मासिक बैठक में गणना प्रपत्र की फोटो बीएलओ को दिखायी
4 नवंबर से बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण और एस आई आर प्रत्येक परिवारों में जाकर गणना प्रपत्र के फॉर्म भरवाएंगे
कानपुर रविवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों 78 वार्डों के अध्यक्षों बूथ प्रभारियों पार्षदों फ्रंटल संगठनों की 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण और गणना प्रपत्र भरवाने की तैयारी को लेकर मासिक बैठक दिन में 1:00 सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई!बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक सपा की आर्य नगर सीसामऊ कैंट किदवई नगर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्रो मे सपा के एक हजार छः सौ सात बी एल ए गणना प्रपत्र भरवाने में बी एल ओ का सहयोग करेंगे।सपासपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा ने पांच सदस्यीय उड़न दस्ता का गठन किया है जो 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बी एल ए और बी एल ओ पर नजर रखेगी और पूरा आंकलन कर रिपोर्ट डीएम के साथ चुनाव आयोग को भी देंगे!बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,परमवीर सिंह गंभीर डा.नीतेंद्र सिंह,मुमताज मंसूरी,आसिफ कादरी,दीपक खोटे,शादाब आलम,के के मिश्रा,इंद्रदेव सिंह,सुलेखा यादव,जसवेंद्र प्रताप निषाद,अकील अहमद,शरद पांडे,प्रीतम सिंह बक्शी,गौरव बक्सरिया,प्रवीण मिश्रा,सलीम गाजी,महिमा शर्मा,सोनू वर्मा,मेहताब आलम,कीर्ति अग्निहोत्री,हरिकेश यादव,एहसास बॉबी,अजय श्रीवास्तव,राहुल यादव,आदर्श यादव,ललित यादव,तुषार श्रीवास्तव,नीरज गुप्ता,नरेंद्र कुमार,मो नसीम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
