कानपुर के 4 सहित प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख
लंबित अनुदान दावे हों शीघ्र निस्तारित
कानपुर, अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर रू 99000000( नौ करोड़ नब्बे लाख ) जारी किए । शीघ्र उत्तराधिकारियों के खातों में पहुंचेंगे रु 5 -5 लाख ।पं० रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाले हित लाभों पर बोलते हुए कहा कि हम लोग दशकों से दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभों के लिए निःशुल्क फार्म भरवा पैरवी करते है !करीब सवा साल बाद न्यासी समिति ने अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में कानपुर के 4 दिवंगत अधिवक्ताओं सुकर्ण सिंह चौहान कुलदीप सिंह यादव विजय शंकर शुक्ला रमा शुक्ला और कानपुर देहात के हरिनाम सिंह सहित प्रदेश के 198 में दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 99000000( नौ करोड़ नब्बे लाख ) जारी किया जो उत्तराधिकारियों के खाते में पहुंचेगा।अनुदान वितरण के लिए हम न्यासी समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मांग करते है कि कानपुर के अभी भी जो काफी संख्या में वर्षों से आवेदन लंबित है उनका भी शीघ्र निस्तारण करें ताकि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को राहत मिले और वो अपना जीवन सुचारु रुप से चला सकें।प्रमुख रूप से अशोक पांडेय ओ पी दुबे संजीव कपूर राजेश तिवारी शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
