आज दिनांक 02 नवंबर 2025 दिन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा आयोजित IMA क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में IMA Warriors और IDA Kanpur Dehat के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
IMA Warriors ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 रन बनाए जवाब में IDA Kanpur Dehat 6 विकेट के नुकसान में 166 रन बना सकी ।
IMA Warriors इस मैच को 2 रनों से जीतने में सफल हुई।
मैन ऑफ द मैच – डॉ. मानव लूथरा
मैच का शुभारंभ आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया।
दूसरा मुकाबला IMA Avengers और IMA Royals के बीच हुआ।
IMA Avengers ने 188/5 रन बनाए, जिसके जवाब में IMA Royals ने बिना कोई विकेट गंवाए 190 रन बनाकर मैच 10 विकेट से अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच – डॉ. दक्ष गड़ी
इस मैच का उद्घाटन आईएमए कानपुर के पूर्व सचिव डॉ. देबज्योति देबरॉय एवं आईएमए कानपुर की सचिव डॉ. शालिनी मोहन द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला “आईएमए वारियर्स और आईएमए रॉयल्स” के मध्य आगामी 4 नवम्बर (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे से टी एस एच स्टेडियम बृजेन्द्र स्वरूप पार्क कानपुर में खेला जाएगा।
सभी सम्मानित मीडिया बंधुओं को इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को कवर करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
धन्यवाद
भवदीय
डॉ शालिनी मोहन
सचिव
