कानपुर, दिनांक 02.11.2025
*कविता के रंग मेट्रो के संगः कानपुर मेट्रो बना नवोदित कलाकारों के लिए मंच*

*कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर काव्य पाठ से प्रतिभागियों ने बांधा समां*

कानपुर मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन का साधन प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें साहित्य और संस्कृति से जोड़ने वाले पुल के रूप में भी उभर रहा है। कानपुर मेट्रो की पहल “शो योर टैलेंट‘‘ के तहत आज ‘हिंदीवाला‘ संस्था के सहयोग से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और शहर के बाहर से आए कई युवा कवियों ने मंच साझा किए।

*कविता के रंगों से सजा मेट्रो स्टेशन*
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1 बजे हुआ। एक के बाद एक कवियों ने अपनी रचनाओं से यात्रियों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डॉ. दिव्यांशु पांडेय ने अपनी कविता “चांद ने भी नजर छुपाकर कहा, मैं चमक बस रहा चांदनी के लिए” सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। युवा कवि करतल किशोर की पंक्तियां “सुख पल दो पल में बूढ़ा हो जाता है, दुःख की दुल्हन नई नवेली रहती है” श्रोताओं के मन में गूंजती रहीं। अतुल फर्रूखाबादी ने अपनी प्रेरणादायक पंक्तियां “दिल गम से लड़ने की हिम्मत करते रहिए, खुश रहिए और मोहब्बत करते रहिए” सुनाकर माहौल में ऊर्जा भर दी। वहीं शुभम तिवारी ने अपनी रचना “ये दुनिया जाने क्या क्या चाहती है, मगर मीरा तो कान्हा चाहती है” का भावपूर्ण पाठ किया।

इसके अलावा डॉ. अशोक अग्रहरि, अभिषेक सिंह अभिमन्यु, अंकिता श्रीवास्तव, ऋचा तिवारी, शुभम कुमार, शैलेन्द्र कुमार जमीर, आनंद ठाकुर, गोपाल जी शुक्ला, उत्कर्ष त्रिपाठी, अभिषेक कुशवाहा, अक्षय मिश्रा, ज्योति, रत्नेश सृजन, रिषिका शर्मा, गोविंद द्विवेदी, अभिषेक, आकाश, राधा, अरुण राठौर, हरप्रीत कौर आदि कवियों ने अपनी कविताओं और ग़ज़लों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने भी अपनी कविता का पाठ किया और युवाओं को रचनात्मकता की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन शुभम तिवारी ने किया।

*“शो योर टैलेंट” – युवाओं की प्रतिभा को मंच पर लाने की पहल*

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों और यात्रियों ने कहा कि कानपुर मेट्रो के “शो योर टैलेंट” पहल से युवा कलाकारों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि इस पहल के अंतर्गत कानपुर मेट्रो नवोदित कलाकारों को मेट्रो स्टेशनों पर कविता, संगीत, बैंड, नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य कलाओं की प्रस्तुति का अवसर प्रदान कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति या संस्था अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ kanpurmetropr@upmrcl.co.in पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *