कानपुर
प्रदेश में दलितों,पिछड़े वर्ग लोगो के साथ साथ अल्पसंख्यक वर्ग के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आज अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपना मांग पत्र सोपा। इन प्रदर्शनकारिया का नेतृत्व कर रहे नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजा राम मौर्य ने कहा कि देश के अंदर पिछड़ों अल्पसंख्यकों तथा गरीबों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं इस तरफ ना तो केंद्र की सरकार ध्यान दे रही है और ना ही प्रदेश की सरकार कोई कार्यवाही कर रही है। श्री मौर्य ने कहा कि जगह-जगह मंदिरों के अंदर प्रवेश करने पर दलित को रोका जा रहा है उनके पेशाब कर देने पर उनसे सफाई कराई जा रही है तथा देश की न्याय व्यवस्था में भी दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है हाल ही में सीजीआई के ऊपर हुए जूता कांड में अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है। श्री मौर्य ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में दलितों के ऊपर अत्याचार बड़ा है। सरकार इस ओर ध्यान दें और दलित व शोषित वर्ग के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कार्यवाही करें नहीं तो दलित व शोषित वर्ग अपना आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
