कानपुर
हाल ही में आये मोथा चक्रवात के चलते हुए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग करते हुए आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिला और किसानो की समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चंचल कुशवाहा ने कहा कि हाल ही में आए मोथा चक्रवात के चलते किसानों की फैसले नष्ट हो गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मकान क्षतिग्रस्त हुए ही हैं साथ ही जानवरों की भी आपदा में मौत हो गई है।जिसके चलते किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस चक्रवात से फसलों के साथ-साथ पानी की भी समस्या हुई है। प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रशासन चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन कराकर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराये।जिससे की आने वाले समय में किसानों के समक्ष आर्थिक संकट न उत्पन्न हो और उन्हें भरपेट भोजन मिल सके। श्री कुशवाहा ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं की तो वह लोग आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के सामने अपनी गुहार लगाएंगे और उनसे मुहावरे की मांग करेंगे।
