कानपुर
रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटे आधा दर्जन बंदरों की मौत, मौके पर जमा हुआ बंदरों का झुंड
कानपुर। रविवार को कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी, जहाँ एक पैसेंजर ट्रेन से टकराकर आधा दर्जन से अधिक बंदरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर बंदरों का एक बड़ा झुंड इकट्ठा हो गया, जिसने रेलवे लाइन के आस-पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बना दिया।
*घटना का सिलसिला*
बताया जा रहा है कि यह घटना पकरा रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी। कासगंज से कानपुर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन जब इस मार्ग से गुजरी, तो उस समय रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में बंदर बैठे हुए थे। ट्रेन की गति से बच नहीं पाने के कारण कई बंदर सीधे ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
*मच गई अफरातफरी*
ट्रेन के टकराने और कुछ बंदरों के कट जाने के बाद, बचे हुए बंदर डरकर इधर-उधर भागने लगे। हालाँकि, घटना के कुछ ही देर बाद, मृत बंदरों के शवों के पास बंदरों का एक बड़ा झुंड फिर से इकट्ठा हो गया। वे ट्रैक के आस-पास ही घूम रहे थे, जिसके चलते मौके पर कोई मनुष्य उन मृत बंदरों के पास पहुँच नहीं पा रहा था।
*स्थानीय लोगों में व्यथा़*
इस घटना से स्थानीय लोग हैरान और दुखी हैं। उनका कहना है कि इस इलाके में बंदरों का आवागमन लगा रहता है, लेकिन रेलवे ट्रैक पर ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की माँग की है।
*अधिकारी जाँच में जुटे*
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृत बंदरों के शवों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना की विस्तृत जाँच की जा रही है।
