स्वरूप थाना अंतर्गत क्षेत्र नगर निगम, केडीए कार्यालय के बाहर से ई रिक्शा हुआ गायब

 

नगर निगम, केडीए कार्यालय के बाहर से ई-रिक्शा चोरी

 

केडीए कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब रतनपुर वार्ड 50 क्षेत्र की समस्या बताने आई भीड़ ने एक ई रिक्शा चालक का ई रिक्शा ही चोरी हो गया ।एक ई-रिक्शा चोरी हो गया। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई।

 

ई-रिक्शा चालक सुदेश कुमार मिश्रा सड़क, नाली और सीवर संबंधी समस्याओं को लेकर केडीए विभाग में गए थे। उन्होंने अपना काला रंग का ई-रिक्शा (UP78 JN 9106), जिस पर “साथी” नाम लिखा है, नगर निगम कार्यालय के बाहर खड़ा किया था। जब वे कुछ देर बाद लौटे तो ई-रिक्शा गायब मिला।

 

चालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र – स्वरूप नगर

स्थान – केडीए कार्यालय, नगर निगम के पास

वाहन नंबर – UP78 JN 9106 (काला रंग, “ई रिक्शा पर साथी नाम था अंकित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *