कानपुर
CO साहब बने 100 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक!
कानपुर में तैनात रहे डिप्टी एसपी (PPS) ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गृह विभाग ने निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, कानपुर में करीब 10 साल की सेवा के दौरान CO साहब ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खड़ी कर ली।
बताया जा रहा है कि ऋषिकांत शुक्ला ने अखिलेश दुबे से करीबी बढ़ाकर अवैध तरीके से कमाई की, और शहर के पॉश इलाकों में 12 ज़मीनें व 11 दुकानें खरीदीं।
शुरुआत में पुलिस उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए शुक्ला प्रमोशन पाकर CO पद तक पहुंचे और अधिकतर समय कानपुर में ही तैनात रहे।
गृह विभाग के सचिव IAS जगदीश ने इन्हें निलंबित करते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिया।
