आज दिनांक 04/11/2025 को प्रातः 02.25 बजे फायर स्टेशन किदवई नगर पर सूचना मिली कि ओ ब्लॉक सब्जी मंडी में कबाड़ में आग लगी है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन किदवई नगर से 01 फायर यूनिट यूपी 77 जी 0452 मौके के लिए रवाना हुए एवम मौके पर जाकर देखा तो आग 133/54 ओ ब्लॉक सब्जी मंडी किदवई नगर के अंतर्गत कबाड़ एवं बोरी के ढेर में बहुत तेज से जल रही थी आग को बुझाना शुरू किया गया आग की विकरालता को देख कर मिनी कंट्रोल से अन्य गाड़ियों की माँग की गई जिस पर फायर स्टेशन मीरपुर से 01 फायर यूनिट फायर स्टेशन फजल गंज से 01 फायर यूनिट एवं फायर स्टेशन लाटूश रोड से 01 फायर यूनिट मौके पर पहुंच कर आग को चारों तरफ से घेर कर बुझाना शुरू किया गया । अग्निशमन यूनिटों के द्वारा आसपास के घरों में आग को फैलने से रोक कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
नोट कोई जनहानि नहीं है।
