कानपुर ब्रेकिंग
लड़की से फ़ोन पर बात करने को लेकर दो युवकों में भिड़ंत — एक घायल, एक हिरासत में
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र में बीती रात युवकों के बीच एक लड़की से बात करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुँचा।जानकारी के अनुसार, एल.एम.एल. चौराहे के रहने वाले अनिकेत कुशवाहा और रुद्र प्रताप सिंह एक ही लड़की से फ़ोन पर बातचीत करते थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में तीसरा युवक आयुष, जो सब्जी विक्रेता का बेटा है, ने दोनों को आपस में मिलवाया और झगड़ा भड़क गया।इस दौरान रुद्र प्रताप सिंह को सिर में मामूली चोट आई। सूचना पर पहुँची पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी पुलिस ने मौके की स्थिति संभाली और आयुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस ने घायल रुद्र का उपचार कराया और झगड़े की वजह — लड़की से मोबाइल पर बातचीत और आयुष द्वारा उकसाना — सामने आई।
वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ़ तत्काल की उचित कार्यवाही।
