कानपुर
हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आज फर्रुखाबाद के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस में तत्काल ही युवक को फंदे से नीचे उतर कर अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे एसीपी कलेक्टर गंज आशुतोष कुमार पहुचे और घटना की छानबीन की। बताया जा रहा है कि हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के सूतर खाना में स्थित होटल ड्रीम इन में आज सुबह फर्रुखाबाद का रहने वाला अनुराग दुबे आज कानपुर आया था और होटल ड्रीम इन में कमरा लिया था यहीं पर कानपुर देहात की एक युवती भी थी जो कि उस लड़के से मिलने आई थी आपस में हुए वाद विवाद के बाद लड़के ने कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।परन्तु होटल कर्मियों द्वारा देख लिए जाने पर तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस में युवक को कमरे से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे वक्त घोषित कर दिया पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी है।पुलिस ने बताया कि थाना हरवंशमोहाल अन्तर्गत होटल ड्रीम इन में ठहरे अनुराग यादव पुत्र राजेश कुमार निवासी राजेपुर टप्पा मण्डल, कायमगंज, जनपद फर्रुखाबाद ने पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया है।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को तत्काल केपीएम हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
