कानपुर ब्रेकिंग
एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने तोड़ा कुख्यात ड्रग माफिया का चक्रव्यू
कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग माफिया सुशील उर्फ बच्चा के भाई और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 किलो अवैध गांजा बरामद किया। यह छापेमारी शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के पास की गई, जहां आरोपी मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर पहुंचा था।छापेमारी के दौरान मुख्य ड्रग माफिया सुशील उर्फ बच्चा मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार, सुशील उर्फ बच्चा पर विभिन्न थानों में करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी, मारपीट, लूट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।वहीं, पकड़ा गया उसका भाई राजकुमार उर्फ बऊवा लिंडा भी एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित है और लंबे समय से ड्रग सप्लाई नेटवर्क संभाल रहा था।
एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि दोनों भाइयों के द्वारामादक पदार्थो की सप्लाई की जाती थी।
