#कानपुर नगर समाचार
*देव दीपावली की कड़ी सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल का निरीक्षण*
कानपुर, 04 नवंबर, 2025: कल होने वाले देव दीपावली महोत्सव को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए आज पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह ने बाबा आनंदेश्वर मंदिर, परमट और आसपास के गंगा घाटों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और घाटों पर तैनात सुरक्षा बलों की व्यवस्था, बैरिकेटिंग और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया। श्री सिंह ने मंदिर के मुख्य पुजारी, स्थानीय नागरिकों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक समन्वय बैठक भी की, जिसमें पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर संभव सावधानी बरती जाए ताकि लाखों श्रद्धालु निर्बाध रूप से धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले सकें।
