आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाई पास चौराहा कानपुर नगर पर आयोजित की गई प्रजापति महासभा का उद्देश्य है की समाज के दबे कुचले पिछडे लोगों को जागरूक करना शैक्षिक आर्थिक सामाजिक राजनीतिक स्थिति से मजबूत करना एवं जागरूकता लाना है संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने अपने-अपने समाज को सुधारने के उद्देश्य से विचार व्यक्त किया कई वर्षों से प्रजापति महासभा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है सामूहिक विवाह समारोह का 12 सामूहिक विवाह फरवरी 2026 में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया इस तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लोगों को पर्चा पोस्टर के माध्यम से जानकारी पहुंचाना है कि जिससे ज्यादा से ज्यादा समाज के वर – वधु योग लोगों को लाभ मिल सके महासभा द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक रविवार को समाज के बाहुल क्षेत्रो में बैठके आयोजित की जाएगी जिसमें 8 नवंबर को बगही में व 9 नवंबर 2026 कोसाम 4बजे दामोदर नगर हरिश्चंद्र प्रजापति के आवास पर सुनिश्चित की गई है
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव मदनपाल प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा प्रजापति दीनदयाल प्रजापति हरी लाल प्रजापति राजीव चक्रवर्ति अनूप रोहित राजाराम प्रजापति सीताराम प्रजापति हरिश्चंद्र शोभित कुमार आकाश मनोज गायत्री, लक्ष्मी, रचना रामधनी आलोक रामबाबू अशोक नंदकिशोर राजकुमार संजय आदि सैकड़ो लोग मौजूद है
विनोद कुमार प्रजापति
अध्यक्ष
