गांधी प्रतिमा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण – विनय कोरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र जनपद- कन्नौज के छिबरामऊ में पश्चिमी बाईपास पर छिबरामऊ तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारिता मंत्री की प्रतिमा लगाया गया है जोकि अव्यवहारिक और अमर्यादित घटना है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं राजनैतिक दुर्भावनापूर्ण ईर्ष्यालु भावना से परिपूर्ण है, जब की ये प्रतिमा कही और भी लगाई जा सकती थी इस गंभीर प्रकरण को देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया अर्थात समाजवादी पार्टी ने भी अपनी सोशल मीडिया के अधिकृत फेसबुक और एक्स (ट्वीटर) से उठाया है इसके विरोध में समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण ने सरकार द्वारा उठाए गए इस घटिया कृत्य के विरोध में राज्यपाल महोदय को विनय कोरी के नेतृत्व मे कानपुर जिलाअधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा साथ मे अतुल त्रिपाठी जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण व्यापार सभा ने कहाँ की यह कृत्य उनकी मनोदशा को दर्शाता है देश के लिए जिसने अपना जीवन कुर्बान कर दिया उनके साथ ऐसा व्याहवाहर नही करना चाहिए वही बिल्हौर विधानसभा के आगामी प्रत्याशी विनय कोरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहाँ की सरकार की महापुरुषों के प्रति वैसे भी मनसा ठीक नहीं रहती है परम पूज्य गांधी जी हम सब के आदर्श हैं उनकी प्रतिमा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है अगर किसी की प्रतिमा लगानी ही थी तो वह प्रतिमा कहीं और भी लगाई जा सकती थी साथ मे शिवम् पाल जिला महासचिवललित पाल जिला सचिव, आनंद कुमार, राजू यादव, शिवम् त्रिवेदी, आकाश सैनी, राहुल के साथ व्यापारी रहे!
