दिनांक : 04 नवम्बर 2025
आज दिनांक 04 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा द्वारा आयोजित IMA प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। फाइनल मैच IMA Warriors और IMA Royals के बीच दोपहर 12:00 बजे टी.एस.एच. मैदान, बृजेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर में खेला गया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए IMA Warriors ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 207 रन बनाए।
टीम के कप्तान डॉ. चेतन ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 58 गेंदों पर 100 नाबाद रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। उनके साथ डॉ. ललित चौधरी ने 38 गेंदों पर 55 रन की बेहतरीन पारी खेली।
अन्य बल्लेबाज़ों में डॉ. मानव लूथरा ने 20 रन और डॉ. फहीम अंसारी ने 18 नाबाद रन जोड़े।
जवाब में IMA Royals की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई।
डॉ. दक्ष गडी ने 47 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, जबकि कप्तान डॉ. इरफान ने 13 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।
IMA Warriors ने यह फाइनल मैच 61 रनों से जीतकर IMA Premier League 2025 का खिताब अपने नाम किया।
इस मैच का उद्घाटन आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने किया।
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष सम्मान प्रदान किए गए —
🏏 मैन ऑफ द मैच: डॉ. चेतन (IMA Warriors)
🏆 मैन ऑफ द सीरीज़: डॉ. मानव लूथरा (IMA Warriors)
🥇 बेस्ट बैटर: डॉ. दक्ष गडी (IMA Royals)
🎯 बेस्ट बॉलर: डॉ. अभिनव सेंगर (IMA Warriors)
🛡️ बेस्ट फील्डर: डॉ. ज़ीशान अली (IMA Warriors)
विजेता टीम: IMA Warriors
रनर-अप टीम: IMA Royals
मैच के समापन पर IMA कानपुर के अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा, सचिव डॉ शालिनी मोहन, डॉ विकास श्रीवास्तव क्रीड़ा सचिव, डॉ विनीत रस्तोगी संयुक्त क्रीड़ा सचिव एवं डॉ नंदिनी रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सक्सेना, डॉ ए.सी अग्रवाल, डॉ रीता मित्तल, डॉ अलका शर्मा, डॉ बृजेन्द्र शुक्ला, डॉ आर के दवे, पूर्व सचिव डॉ देवज्योति देबरॉय, डॉ अमित सिंह गौर, डॉ विकास मिश्रा, डॉ संजय रस्तोगी, डॉ दीपक श्रीवास्तव एवं डॉ गुल शगुफ्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
धन्यवाद
भवदीय
डॉ शालिनी मोहन
सचिव
