कानपुर
मिनी कण्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद बाग चौराहे के पास फर्नीचर की दुकान मे आग लगी है।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 01 mfe मय यूनिट व fsso करनलगंज के सहित उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुये,एवं एक फायर टेंडर को फायर स्टेशन लाटूश रोड से भेजा गया।आग को पूर्ण रूप से बुझाया,जिससे साथ लगी दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया।।घटना में कोई इंजरी या जनहानि नहीं हुई।।
