कार्तिक पूर्णिमा पर अटल घाट पर आस्था का सैलाब — शासन-प्रशासन की मौजूदगी में गूंजा गंगा तट
कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार सुबह अटल घाट गंगा बैराज पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा से आशीर्वाद लिया। पूरा इलाका “हर हर गंगे” के जयकारों से गूंज उठा।शासन-प्रशासन की सक्रिय मौजूदगी में मेले का आयोजन सकुशल संपन्न रहा। जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए। हर तरफ पुलिस, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहीं।भीड़ नियंत्रण से लेकर यातायात व्यवस्था तक प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम और एम्बुलेंस भी हर वक्त तत्पर रहीं।
सड़क किनारे सजी दुकानों में महिलाओं और बच्चों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, वहीं गंगा तट पर भक्तों ने दीपदान कर मनाया पावन पर्व।
आस्था, अनुशासन और सुरक्षा के संग कानपुर के अटल घाट पर कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भव्य और ऐतिहासिक बना।
